संचार न्यूज़। गौतम बुध नगर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान ईकोटेक 3 पुलिस की बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है वहीं बदमाश के पास से पुलिस ने ₹78000 नगद, एक अवैध तमंचा, कारतूस, एक मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की है।
दरअसल, गौतम बुध नगर में लगातार आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं जिनको लेकर पुलिस मुस्तैद है और पुलिस लगातार वाहन चेकिंग कर रही है चेकिंग के दौरान सोमवार देर शाम ईकोटेक 3 पुलिस की एक बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद बदमाश के पैर में गोली लग गई घायल अवस्था में बदमाश को पकड़ कर पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। बदमाश के पास से चोरी की बाइक सहित तमंचा कारतूस और नकदी बरामद की गई है।
सेंट्रल नोएडा एडिशनल डीसीपी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत ईकोटेक 3 पुलिस सोमवार की देर शाम वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को सूरजपुर से बिसरख की तरफ जाते हुए चौगानपुर गोल चक्कर के पास एक बाइक पर संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह वहां से भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा शुरू कर दिया जिसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है घायल अवस्था में पुलिस ने उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान जिला बागपत के थाना रमाला क्षेत्र के कासिमपुर खेड़ी निवासी इंतजार के रूप में हुई है। आरोपी इंतजार पर बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर और गौतम बुद्ध नगर सहित कई जनपद में एक दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं। बीते दिनों 12 जुलाई की रात को इकोटेक तीन थाना क्षेत्र से एक कैंटर चोरी की गई थी। गिरफ्तार आरोपी इंतजार ने कैंटर चोरी की घटना को पूछताछ में कबूल किया है इसके साथ ही उसी कैंटर से बेचकर बचे हुए ₹78000 भी आरोपी के पास से पुलिस ने बरामद किए हैं। इसके साथ ही एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, दो एयरटेल मोबाइल राउटर और एक मोबाइल फोन सहित चोरी की मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है बागपत कोतवाली से गैंगस्टर एक्ट के मामले में आरोपी फरार चल रहा है। जिस पर बागपत पुलिस ने ₹10000 का इनाम भी घोषित किया है।