संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में चैकिंग के दौरान थाना थाना दो पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है पुलिस ने घायल सहित दो लुटेरे बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घायल लुटेरे बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने लुटे गए मोबाइल सहित अवैध तमंचा, कारतूस व बाईक बरामद की है।
दरअसल, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा पूरे जिले में अपराधी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार सुबह थाना बीटा दो पुलिस के द्वारा एनआरआई कट पर नाले के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध बदमाशों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस द्वारा जब उनका पीछा किया गया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस के द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लग गई जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने भागते समय गिरफ्तार किया है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार सुबह तड़के थाना बीटा दो पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी दो बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद निवासी शुहेब गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके साथी फजल को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एडीसीपी ने बताया कि दोनों बदमाश राह चलते लोगों से मोबाइल फोन लूटने और छीनने की घटना को अंजाम देते थे। बदमाशों के पास से पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लुटे गए पांच मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस सहित चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के लिए प्रयोग किए जाने वाली मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।