संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 में आइटीबीपी कैंप के पास 26 अप्रैल को एक अज्ञात युवक का शव मिला था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की थी। आरोपी युवक को शराब पिलाकर आइटीबीपी कैंप के पास लाया और वहां पर चाकू से गोंद कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के पास से मिले रेलवे टिकट के आधार पर 24 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आइटीबीपी कैंप के पास 26 अप्रैल को एक अज्ञात युवक का शव मिला जिसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने जब मामले की जांच शुरू की तो मृतक की जेब से अलीगढ़ से दादरी का रेलवे का टिकट मिला। जिसके आधार पर पुलिस ने अलीगढ़ जाकर सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि मृतक युवक चांद मलिक है जो अलीगढ़ का रहने वाला है और दिल्ली में सब्जी बेचने का काम करता है। वही नोएडा में अपने एक परिचित से मिलने आया हुआ था जहां पर उसके अवैध संबंध थे जिसके चलते चाकू से गोदकर उसकी हत्या की गई।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि 26 अप्रैल को आइटीबीपी कैंप के पास एक अज्ञात शव मिला था जिसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने जब मामले की जांच शुरू की तो मृतक के पास से एक रेलवे का टिकट मिला। रेलवे का टिकट अलीगढ़ से दादरी तक था पुलिस की टीमें गठित की गई और जब टीम ने अलीगढ़ जाकर जांच शुरू की तो युवक की पहचान अलीगढ़ निवासी चांद मालिक के रूप में हुई जो दिल्ली आनंद विहार में सब्जी बेचने का काम करता था। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस टीम और मैनुअल इंटेलिजेंट की सूचना व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर ईकोटेक 3 पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी नोएडा निवासी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।
अवैध संबंधों के चलते हुई युवक की हत्या
आरोपी प्रदीप कुमार नोएडा सेक्टर 83 के थाना फेस-2 के अंतर्गत याकूबपुर का रहने वाला है जो मूल रूप से थाना डिबाई जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि अलीगढ़ निवासी चांद मलिक के उसकी पुत्रवधू से अवैध संबंध थे। जिस से मिलने के लिए वह अक्सर नोएडा आता था उसको रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर उसे आइटीबीपी कैंप के पास ले गया जहां पर चाकू से गोंद कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
मृतक के पास से मिले रेल टिकट से 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
ईकोटेक 3 पुलिस को आइटीबीपी कैंप के पास एक अज्ञात शव मिला था। पुलिस ने जांच शुरू की तो शव के पास से अलीगढ़ से दिल्ली का रेलवे का टिकट मिला। टिकट के आधार पर पुलिस ने अलीगढ़ जाकर वहा सीसीटीवी खंगाले जिसके बाद मृतक की पहचान चांद मलिक के रूप में हुई जो अलीगढ़ का रहने वाला था और दिल्ली में सब्जी बेचता था। चांद मलिक जहां पर सब्जी बेचता था वही उसके पड़ोस में एक युवती रहती थी जिसकी शादी नोएडा में हो गई थी। उससे चांद मलिक के अवैध संबंध थे चांद मलिक उससे मिलने अक्सर नोएडा आता था जिसके बाद युवती के ससुर ने उसे रास्ते से हटाने के लिए चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी।