ग्रेटर नोएडा। बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले 25000 के इनामी बदमाश को ईकोटेक वन पुलिस ने घरबरा गांव के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया था और उसकी फिरौती के लिए 30 लाख रुपये की मांग की थी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद फिरौती की रकम में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया था आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था जिसको पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के लुकसर गांव से आरोपियों ने 2 अक्टूबर 2022 को 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया जिसके बाद 30 लाख रूपए की फिरौती की मांग की थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे को बरामद करने के लिए ऑपरेशन चलाया जिसमें कई थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद बदमाशों के चुंगल से बच्चे को सकुशल बरामद कराया और फिरौती के 2900000 रुपए भी पुलिस ने बरामद किए थे।
ईकोटेक वन थाना प्रभारी ने बताया कि 2 अक्टूबर 2022 को ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के लुकसर गांव से 5 बदमाशों ने 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया और 30 लाख रूपए की फिरौती की मांग की। इन बदमाशों में जनपद बदायूं के फैजलगंज बेहटा क्षेत्र के गांव आसफपुर निवासी विशाल व शिवम, बदायू के थाना बिसोलो क्षेत्र के गांव हरदासपुर निवासी ऋषभ, बदायू के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव नियापुर दयोरा निवासी रीनू और विशाल पाल ने मिलकर बच्चे का अपहरण किया था।
बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाशों से 2 अक्टूबर 2022 को पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद किया और फिरौती के 29 लाख रुपए भी बरामद किए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने विशाल ऋषभ और रेनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वही पुलिस मुठभेड़ के दौरान शिवम यादव की मौत हो गई थी और आरोपी विशाल पाल फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने ₹25000 का इनाम भी घोषित किया था। शुक्रवार को ईकोटेक वन थाना पुलिस ने फरार चल रहे विशाल पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बदमाशों ने बच्चे का अपहरण कर मांगी थी तीस लाख रुपये की फिरौती
सभी आरोपी एक साथ सूरजपुर में रहते थे वही गैरों में महिला रेनू लुक सर गांव में पीड़ित के घर के पास में रहती थी महिला ने आरोपियों के साथ मिलकर बच्चे के अपरहण की साजिश रची और घर के पास से बच्चे का अपहरण कर लिया जिसके बाद बच्चे को लेकर सूरजपुर चले गए और परिजनों से ₹300000 की फिरौती की मांग की थी। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कई थानों की पुलिस ने मिलकर बच्चे को बरामद करने के लिए विशेष अभियान चला कर बच्चे को सकुशल बरामद किया और फिरौती की रकम भी बदमाशों के पास से पुलिस ने बरामद की थी।