ग्रेटर नोएडा। बीटा 2 थाना क्षेत्र के सेक्टर अल्फा वन में रविवार देर रात कुछ दबंगों के द्वारा एक घर के सामने हॉर्न बजाया जा रहा था। जिसके लिए पड़ोसियों ने मना किया तो दबंगो ने पड़ोसियों पर फायरिंग कर दी। पड़ोसियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बीटा 2 थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार रात को ईशान रावत, कुलदीप सिंह, भानु चौहान और संदीप एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी से देहरादून से सेक्टर अल्फा वन दोस्त के यहां पर प्राइवेट गेस्ट हाउस में आए थे। इन लोगों के द्वारा वहां पर पार्टी की गई। फिर इनके द्वारा देर रात गाड़ी का हॉर्न बजाया गया।जिस पर सामने के मकान में रहने वाले युवक ने हॉर्न न बजाने की बात कही और कहा कि हॉर्न बजाने की वजह से घरवाले डिस्टर्ब हो रहे हैं। ये बात इन लोगो को नागवार गुजरी।
इसके बाद संदीप, दीपू, भानु, कुलदीप और आदित्य सभी लोग पीजी से बाहर आ गए। जिनमें से संदीप ने अपनी पोस्टर निकाली और आदित्य ने तमंचा निकाल कर शिकायत करने वाले के घर पर फायरिंग कर दी। इस दौरान संदीप ने भी पिस्टल निकाली लेकिन वह चल नहीं पाई।
पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, पुलिस ने शिकायत के बाद आदित्य भाटी, ईशान रावत, कुलदीप सिंह और भानू चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा ,एक बुलेट का टुकड़ा साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली है।
बीटा 2 थाना प्रभारी ने बताया कि इन लोगों के द्वारा दबंगई दिखाते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई थी ।इनके खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सोमवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।