ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के टोल कर्मियों के साथ दबंगो ने गाली गलौच करते हुए की थी अभद्रता
ग्रेटर नोएडा। दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के बील अकबरपुर टोल प्लाजा पर टोल मांगने को लेकर कार सवारों ने प्लाजा कर्मी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी और टोल प्लाजा पर लगे बूम बैरियर को भी हादसे तोड़ दिया था इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के बील अकबरपुर टोल प्लाजा पर 7 मई की रात स्कार्पियो सवार दबंगों टोल प्लाजा पर पहुंचे जहां पर टोल कर्मी ने उनसे टोल मांगा उन्होंने लोकल बताते हुए टोल देने से मना कर दिया जिसके बाद टोल कर्मी ने आईडी दिखाने की बात कही। कार सवार दबंगों ने टोल कर्मी के साथ मारपीट करते हुए अभद्रता की थी इस मामले में प्लाजा के मैनेजर ने पुलिस को शिकायत करते हुए घटना की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई जिसके बाद दादरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौतम बुध नगर मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 मई को दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा पर देर रात स्कार्पियो सवारों ने टोल कर्मी से गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी तथा टोल पर लगे बूम बैरियर को भी हादसे तोड़कर वहां से चले गए थे इस मामले के संबंध में टोल मैनेजर द्वारा पुलिस से शिकायत की गई पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने गाड़ी को ट्रेस किया और आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई और लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दादरी पुलिस ने टोल प्लाजा पर मारपीट और गाली गलौज करने के मामले में नगला नैनसुख निवासी विवेक नगर व सोनू भाटी व कोट गांव निवासी मेहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।