मुजफ्फरनगर एनआईए टीम ने मंगलवार की दोपहर में शहर कोतवाली के दक्षिणी खालापार क्षेत्र में हेरोइन तस्कर रजि हैदर जैदी के घर को सीज कर दिया। टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से घर पर एक बोर्ड भी चस्पा किया हैं।
पुलिस के अनुसार, एटीएस गुजरात ने अक्तूबर 2022 पाकिस्तान के अटारी सीमा के पास से समुंदर के रास्ते से लाई गई हेरोइन पकड़ी थी। इस मामले में नाम प्रकाश में आने पर रजि हैदर जैदी को अक्तूबर में ही एटीएस गुजरात ने दिल्ली के शाहीनबाग से पकड़ा था। उसके घर दक्षिणी खालापार में दबिश दी थी। उसके पड़ोसी के घर से 210 किलो हेरोइन बरामद की थी। इस मामले में उसका साथी अब्दुल्ला भी प्रकाश में आया था।
यह मामला एनआईए को सौंप दिया गया था। मंगलवार को पांच सदस्यीय टीम मंगलवार की दोपहर शहर कोतवाली पहुंची। स्थानीय पुलिस के साथ मोहल्ले में जाकर रजि हैदर जैदी के उसका घर सीज कर दिया। दीवार पर बोर्ड भी चस्पा किया। एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि रजि हैदर जैदी की 121.35 स्कवायर फीट में लगभग 38 लाख की कीमत के घर को सीज किया गया है।