संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुपरटेक इकोविलेज वन के निवासियों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। टेंट लगाकर इन्होंने बिल्डर के खिलाफ हल्ला बोला और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठे रहे। इस दौरान इन लोगो ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
ग्रेनो वेस्ट में रविवार को सुपरटेक इकोविलेज वन के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान भारी तादात में सोसायटी के निवासी इकठा हुए और बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर इन लोगों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
सोसाइटी में होने वाली समस्याओं को लेकर के इन लोगों के द्वारा यह धरना प्रदर्शन किया गया ।इसको लेकर सोसाइटी के काफी लोग इकट्ठा हुए और टेंट लगाकर धरने पर बैठकर ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।इन लोगों का यह धरना प्रदर्शन तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को महिलाएं इस प्रदर्शन में शामिल हुई और उन्होंने धरने का मोर्चा संभाल लिया और बुजुर्ग और महिलाएं धरने पर बैठ गए।
सुपरटेक इकोविलेज वन के निवासी रंजना सूरी ने बताया कि बिल्डर द्वारा किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है। लाखों रुपए खर्च करने के बाद हमने अपने घर खरीदे हैं ना तो घरों की रजिस्ट्री होती है। अगर घर मिल गए हैं तो उनमे समस्याओं का अंबार लगा पड़ा है। उनकी समस्याओं को लेकर अब हमने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है ,जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हमारा धरना लगातार जारी रहेगा।
आज प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने मोर्चा संभाला ।प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि चोर बिल्डर के खिलाफ सभी महिलाएं एकजुट है और हमारा जब तक प्रदर्शन चलता रहेगा जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा ।हमारे पति अपने काम पर जाएंगे और हम लोग इस धरना प्रदर्शन का मोर्चा संभालेंगे ।उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को लगातार अनसुना किया जाता है, ना तो बिल्डर कोई सुनवाई कर रहा है ना ही प्राधिकरण और ना ही सरकार कोई सुनवाई कर रही है मजबूरन हम लोगों को यह धरना करना पड़ रहा है।
इन मांगों को लेकर कर रहे है धरना प्रदर्शन
1–इलेक्ट्रिक इंफ्रा और पावर बैकअप
2– सोसाइटी के सारे क्लब के निर्माण होने चाहिए
3– फायर सेफ्टी और ज्यादा मजबूत होनी चाहिए
4– सोसाइटी में लिफ्ट इंस्टॉलेशन होना चाहिए
5–एसटीपी का जल्दी से अविलम्ब निर्माण होना चाहिए
6– पानी के जलभराव की समस्या समाप्त होनी चाहिए
7–पूरी बेसमेंट पार्किंग कंप्लीट होनी चाहिए
8– सिक्योरिटी व्यवस्था दुरुस्त हो और बिना सोसायटी स्टीकर की गाड़ियां सोसाइटी में अंदर आने बंद होनी चाहिए
9–स्ट्रे डॉग हैंडलिंग सोसाइटी के नियमानुसार पूरी तरह से पालन हो
इन समस्याओं को लेकर लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया गया और जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करने की मांग की गई।