नोएडा। कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-52 में सोमवार सुबह एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक कुछ समय पहले ही पंजाब में दर्ज हत्या के मामले में 20 वर्ष की सजा पूरी करके आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि सेक्टर-52 में 40 वर्षीय शालू उर्फ सल्लू ने अपने घर पर कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजन से जानकारी करने पर पता चला कि शालू हत्या के एक मामले में हाल ही में 20 वर्ष की सजा काटकर लुधियाना जेल से लौटा था। व्यक्ति की मौत के बाद उसके स्वजन में मातम पसरा हुआ है।
जेल से लौटने के बाद डिप्रेशन में था शख्स
स्थानीय लोगों ने बताया कि पंजाब के लुधियाना में हुए एक हत्याकांड में 20 साल की सजा शालू को हुई थी। वह 20 साल से जेल में बंद था और दस दिन पहले ही उसकी रिहाई हुई थी। जेल से आने के बाद वह डिप्रेशन में रहने लगा था। वह आसपास के लोगों और परिवार के सदस्यों से कम ही बात करता था।
आत्महत्या के कारणों की हो रही जांच
पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। शालू के आत्महत्या की वजह पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। इस संबंध में पुलिस ने मृतक के घर के सदस्यों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।