नई दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) की टीमें दूसरे टी20 मैच के लिए आमने-सामने हैं. मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा (Rohit sharma) एक बार फिर 0 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. उनका शिकार अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने किया. इसी के साथ उन्होंने अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.
दरअसल, रोहित शर्मा फुल मेंबर साइड में सबसे ज्यादा बार डक का शिकार होने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में भी 0 पर आउट हो गए थे. अब एक बार फिर उन्हें 0 पर पवेलियन लौटना पड़ा. रोहित अब टी20 इंटरनेशनल में कुल 12 बार डक का शिकार हो चुके हैं. बांग्लादेश के सौम्य सरकार और रेगिस चकाबवा भी रोहित से पीछे छूट गए हैं.
सौम्य सरकार और रेगिस चकाबवा टी20 इंटरनेशनल में अब तक 11 बार डक का शिकार हो चुके हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के उमर अकमल, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और दासुन शनाका जैसे खिलाड़ी 10 बार डक का शिकार हो चुके हैं.
साल 2007 में रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 खेला था. जो टी20 विश्व कप 2007 का एक मुकाबला था. अब तक 150 मुकाबले खेलकर रोहित टी20 में 3853 रन बना चुके हैं.