बर्मिंघम : मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में शुमार इंग्लैंड के जो रूट ने एशेज सीरीज-2023 का शानदार आगाज किया है. रूट ने एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जड़ दिया है. इसी के साथ रूट ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है. ये रूट का टेस्ट में 30वां शतक है. टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में रूट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया.
ब्रैडमैन के टेस्ट में कुल 29 शतक हैं. ब्रैडमैन ने 52 मैचों में ये काम किया था.वहीं रूट ने अपने 131वें टेस्ट मैच में ये मुकाम हासिल किया है. रूट की इस पारी से इंग्लैंड ने अच्छा स्कोर बना लिया है.
ऑस्ट्रेलिया को किया परेशान
अपनी इस पारी के दौरान रूट ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर परेशान किया.रूट ने इस दौरान कई बार रिवर्स स्वीप खेला. उन्होंने स्पिनरों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों पर भी ये शॉट खेला. रूट ने 76वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर अपना 30वां शतक पूरा किया.इसके लिए रूट ने कुल 145 गेंदें खेलीं.रूट ने एक छोर संभाला और अपने साथ-साथ इंग्लैंड के स्कोरबोर्ड को भी चालू रखा.
इस बीच रूट ने दो अच्छी साझेदारियां कीं. उन्होंने पहले हैरी ब्रूक के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की. इसके बाद रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. बेयरस्टो के साथ रूट ने 140 गेंदों पर 121 रन जोड़े. बेयरस्टो भी शतक की तरफ बढ़ रहे थे. लेकिन नाथन लायन की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 78 गेंदों पर 78 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 12 चौके मारे. रूट 118 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 152 गेंदों का सामना कर सात चौके और चार छक्के मारे.इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 393 रनों पर घोषित कर दी.
शानदार फॉर्म में हैं रूट
रूट इस समय शानदार फॉर्म में हैं. रूट ने लगातार पांचवीं पारी में 50 का आंकड़ा पार किया है. उन्होंने इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 57 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 153 और 96 रन बनाए थे.आयरलैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से 56 रन निकले थे जबिक दूसरी पारी में उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की थी. इसके बाद रूट ने एशेज के पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाया है.