संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निजी स्कूलों द्वारा मनमानी तरीके से वसूली जा रही फीस, कॉलोनियों में बिजली की आपूर्ति में न होना और सूरजपुर कस्बे में टूटी सड़कों के कारण जलभराव के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि गौतम बुध नगर में संचालित निजी स्कूल मनमानी तरीके से फीस वसूल कर अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं। फीस भरने में देरी होने पर छात्रों से प्रतिदिन के हिसाब से भारी-भरकम जुर्माना वसूला जाता है। स्कूलों में वार्षिक फीस, परीक्षा फीस और ट्रांसपोर्ट फीस आदि के नाम पर मोटी वसूली कर छात्रों और उनके अभिभावकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवारों की आधी से अधिक कमाई बच्चों की स्कूल की फीस भरने में खर्च हो रही है।
इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव के आसपास के क्षेत्रों में दर्जनों ऐसी कॉलोनीया है जहां पर अभी तक बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं हो पाई है। इन कालोनियों में कई हजार परिवार निवास करते हैं तथा इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का जिम्मा एनपीसीएल को दिया गया है। घर घर बिजली पहुंचाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार का यह दावा पूरी तरह से खोखला और फर्जी है।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि कुलेसरा और आसपास के क्षेत्र में हिंडन नदी में बाढ़ आने से दर्जनों कालोनियों में पानी भर गया जिससे हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं। लेकिन सरकार की तरफ से बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए कुछ नहीं किया गया। ग्रेटर नोएडा शहर के मुख्य मार्गो पर भारी जलभराव है बरसात से सड़कों के और ज्यादा बुरे हालात हो गए हैं। भाजपा सरकार में जनपद गौतम बुद्ध नगर में विकास पूरी तरह से ठप हो गया है।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर किए गए प्रदर्शन के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्र प्रधान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गजराज सिंह नागर, नरेंद्र नागर, डॉ महेंद्र नागर, प्रशांत भाटी, त्रिलोचन नारायण सिंह, मिंटी खारी, अमित रोनी, अवनीश भाटी, विकास भनोंता, रोहित मत्ते गुर्जर और राहुल नागर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।