संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में लगातार हो रही कटौती से परेशान समाजवादी पार्टी ने दादरी तहसील में प्रदर्शन किया और उपजिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दादरी में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को यथासंभव लगाने के लिए भी एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से सपाइयों ने बिजली कटौती से लोगों को राहत देने की मांग की।
बुधवार को दादरी तहसील में ज्ञापन के माध्यम से सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष फ़क़ीर चंद नागर ने कहा कि पिछले 20 दिन से ज्यादा समय से दादरी नगर और आसपास के क्षेत्र में 24 घंटे में से केवल 4 से 5 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर फूक रहे हैं जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। दादरी नगर में विद्युत केबिल बहुत पुराने होने के कारण जर्जर स्थिति में है जिससे आए दिन केबिल में आग लग जाती है ऐसे में नगर में बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता इंद्र प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मनमाने तरीके से बिजली के बिल वसूल रही है फिर भी लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। भाजपा सरकार जनता को धोखा देने का काम कर रही है वही जिला महासचिव सुधीर भाटी ने कहा कि दादरी में कई वर्षों से रविवार को रेलवे रोड स्थित मैदान में पेठ बाजार लगता आ रहा है पिछले कुछ समय से कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए दबंगई दिखाते हुए बाजार नहीं लगने दे रहे हैं। जिससे बाजार में दुकानें लगाने वाले छोटे दुकानदारों का रोजगार खत्म हो रहा है तथा साथ ही इस बाजार से सस्ता सामान खरीदने वाले लोगों को भी महंगी दरों पर सामान खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से रविवार को लगने वाली पेट बाजार को दोबारा से यथासंभव लगाने की मांग की गई।
इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गजराज नागर, ओमकार भाटी, विधानसभा अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर, अनीस अहमद बिसहड़िया, अवनीश भाटी, राव संजय भाटी, अक्षय चौधरी, मोहित गुर्जर, सुमित नागर, अनिल प्रजापति, हसमुद्दीन सिद्धकी, सोमेंद्र भाटी, दिनेश बाल्मीकि, लोकेश कुमार, जगदीश, चंद्र पाल और राजकुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।