संचार न्यूज़। गौतम बुध नगर के स्क्रेप और सरिया माफिया रवि काना ने गैंगरेप के मामले में हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है जिसपर सोमवार को सुनवाई होगी। इससे पहले जिला न्यायालय गौतम बुद्ध नगर के द्वारा अग्रिम जमानत याचिका को रद्द कर दिया गया था। रवि काना सहित पांच लोगों पर नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में एक युवती से गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है अभी रवि काना सहित एक अन्य आरोपी फरार है।
दरअसल, नोएडा के सेक्टर 39 थाने में एक युवती ने गैंगरेप का मामला दर्ज कराया जिसमें युवती ने बताया कि स्क्रैप माफिया रविकाना सहित पांच लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया था। युवती नोकरी की तलाश में नोएडा आयी थी जहाँ पर रवि काना के साथियों ने बताया कि रवि सर आपकी नोकरी लगवा देंगे। आरोप है कि उसके बाद गार्डन गलेरिया मॉल की पार्किंग में रवि काना और उसके साथियों ने गन पॉइंट पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली थी। युवती की शिकायत के आधार पर नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया और रवि काना के तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही रवि काना सहित एक अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय में जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रियदर्शनी शर्मा ने बताया कि नोएडा में रवि काना सहित पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया था जिसको लेकर रवि काना ने जिला न्यायालय गौतम बुद्ध नगर में अग्रिम जमानत याचिका के लिए अर्जी दाखिल की थी जिसको सुनवाई के बाद अदालत ने खारिज कर दिया। प्रियदर्शनी शर्मा ने बताया कि उनको पीड़िता के माध्यम से जानकारी हुई है कि रवि काना ने अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट प्रयागराज में रिट पिटीशन दायर की है जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी।
कौन है रवि काना
रवि काना भाजपा नेत्री बेबन नागर के पति का बड़ा भाई है। गौतम बुद्ध नगर में स्क्रैप और सरिया माफिया रवि काना को सुरक्षा भी मिली हुई थी जिसको अब हटा लिया गया है। नोएडा में गैंगरेप का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने रवि काना पर शिकंजा कसना सुरु कर दिया जिसके बाद ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो में रवि काना की पत्नी सहित 16 गुर्गों पर गैंगस्टर सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। रवि काना गिरोह के कई गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि रवि काना सहित कई आरोपी अभी फरार है।