संचार न्यूज़। गौतम बुद्ध नगर का स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रावेंद्र सिंह उर्फ रवि काना और इसकी सेक्रेटरी काजल झा को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। दोनों थाना बीटा दो से गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे थे और दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने इन दोनों न्यायालय में किया जहा से जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, गौतम बुध नगर में सरिया और स्क्रैप माफिया रविकाना उसकी पत्नी व सेक्रेटरी सहित गिरोह के 16 लोगों के खिलाफ थाना बीटा दो में 2 जनवरी 2024 को गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया था। जिसकी जांच थाना नॉलिज पार्क पुलिस को दी गयी थी। इसके बाद पुलिस ने इस गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन इस दौरान गिरोह का सरगना रवि काना उसकी पत्नी मधु और सेक्रेटरी काजल झा भारत से विदेश भाग गए थे। बीते दिनों नॉलेज पार्क पुलिस ने रवि काना की पत्नी मधु को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन गिरोह का सरगना रवि काना और उसकी सेक्रेटरी काजल झा बैंकॉक में रह रहे थे। जिसके लिए पुलिस ने दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
नॉलिज पार्क थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्क्रैप माफिया रवि काना और इसकी सेक्रेटरी काजल झा बैंकॉक में छिपे हुए थे। जिनका लुक आउट सर्कुलर ग्रेटर नोएडा पुलिस के द्वारा जारी किया गया। रेड कॉर्नर नोटिस के लिए सीबीआई, इंटरपोल व अन्य एजेंसियां से संपर्क किया गया। ग्रेटर नोएडा पुलिस के द्वारा दोनों की गिरफ्तारी के लिए किया जा रहे प्रयासों के चलते थाईलैंड पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को 26 अप्रैल को दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर डिपोर्ट किया गया वहां से नॉलेज पार्क पुलिस व स्वाट टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस ग्रुप पर शिकंजा कसते हुए इस गिरोह की ढाई सौ करोड़ की संपत्ति को कुर्क भी कर चुकी है।
रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद बड़ी थी मुश्किल
स्क्रैप माफिया रवि काना और इसकी सेक्रेटरी के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज होने के बाद यहां से थाईलैंड भाग गए और वहां पर बैंकॉक में रहने लगे। ग्रेटर नोएडा पुलिस के द्वारा लुक आउट सर्कुलर व रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया जिसके बाद दोनों की मुश्किलें लगातार बढ़ती गई। विजा एक्सटेंशन नहीं होने के चलते दोनों को थाईलैंड पुलिस ने गिरफ्तार किया। ग्रेटर नोएडा पुलिस के प्रयासों के चलते थाईलैंड पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर डिपोर्ट किया।
स्क्रैप माफिया रवि काना सहित 16 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में दर्ज हुआ मामला
सरिया और स्क्रैप माफिया पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना बीटा दो में रवि काना, उसकी पत्नी मधु, सेक्रेटरी काजल झा, राजकुमार नागर, तरुण छोकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ़ महकार, अनिल, विक्की, अफसर अली, राशिद अली, आजाद नागर, पहलाद, विकास नागर सहित 16 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। जिसकी जांच थाना नॉलिज पार्क के द्वारा की जा रही है।