संचार न्यूज़। पाकिस्तान से आई सीमा गुलाम हैदर लगातार चर्चा में रहती है सीमा गुलाम हैदर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संध प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी पोस्ट कर रही है। इसके साथ ही उसने कहा कि इन सभी भाइयों के कंधे पर देश की जिम्मेदारी है। इनको रक्षाबंधन से पहले राखी मिल जाए इसीलिए वह अब राखी पोस्ट कर रही है डाक से भेजी गई है राखियां नोएडा के रबूपुरा से भेजी गई है।
दरअसल, पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर को भारत के सचिन मीणा से पब्जी गेम के द्वारा प्यार हो गया। जिसके बाद वह अपने 4 बच्चों को लेकर अवैध रूप से नेपाल होते हुए भारत में आकर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के घर पर रह रही हैं। सीमा गुलाम हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक है जिसके चलते स्थानीय पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। इस मामले में बीते दिनों पुलिस ने सीमा हैदर उसके बच्चों और सचिन मीणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिसके बाद वह जमानत लेकर अभी ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह गई है।
सीमा गुलाम हैदर ने एक वीडियो वायरल करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संघ प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डाक द्वारा राखियां भेजी है। उन्होंने कहा है कि यह है समय से सभी को मिल जाए इसलिए रक्षाबंधन से पहले यह राखियां भेजी जा रही है।
वीडियो में सीमा गुलाम हैदर ने जय श्री राम का नारा लगाया उसके बाद सभी को राखिया भेजने की जानकारी दी और फिर डाक के द्वारा सभी को राखियां भेजती हुई वीडियो में दिखाई दे रही है। इसके बाद सीमा ने कहा कि वह बहुत खुश है और जय श्री राम के नारे के साथ ही भारत जिंदाबाद का नारा भी वीडियो में लगाया है। सीमा हैदर ने यह राखियां 22 अगस्त को रबूपुरा स्थित डाक से पोस्ट की है जिसके बाद उन्होंने इनकी रसीद भी वीडियो में साझा किया है।
सीमा हैदर वीडियो में बच्चो के साथ सभी को राखियां पैक करती हुई दिखाई दे रही है वीडियो में एक गाना भी बज रहा है भैया मेरे रखी के बंधन को निभाना… भैया मेरे छोटी बहन को ना भुलाना… इसके साथ उन्होंने सभी को अलग-अलग राखियां लिफाफे में पैक की है। वीडियो में सभी के नाम से अलग-अलग लिफाफे में रखी रखकर पैक करते हुए दिखाई दे रही है।
सीमा हैदर सुरक्षा एजेंसियों के अभी भी शक के दायरे में है सीमा हैदर के पास से मिले पासपोर्ट, कई मोबाइल फोन उस पर शक होना जाहिर करते हैं। एक मोबाइल फोन उसके पास से टूटा हुआ मिला है जिसको लेकर जांच एजेंसी हां अभी भी जांच कर रही है हालांकि पुलिस ने अभी तक मामले में कोई चार्जशीट पेश नहीं की है लेकिन यूपी एटीएस और कई केंद्रीय सुरक्षा जांच एजेंसियां इस मामले में पूछताछ कर चुकी है।