संचार न्यूज़। देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत में आई सीमा सचिन मीणा ने सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर की है उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर नागरिकता कानून लागू कर दिया है। इस कानून का सीमा ने समर्थन किया और मिठाई बाट कर व पटाखों के साथ कानून लागू होने की खुशी जाहिर की।
दरअसल, देश में सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू कर दिया है। इस नए कानून से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध और ईसाई से संबंधित अल्पसंख्यक भारतीय नागरिक बन सकेंगे। सीएए को सोमवार को देश में लागू कर दिया गया है। वही इस कानून को लेकर सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का लागू होने पर सीमा सचिन मीणा ने मिठाई और पटाखों के साथ मनाएं खुशी।
#seemasachinlovestory #seemahaider #sachinmeena #seemasachin #CAA #viralvideoreels pic.twitter.com/uiLb5btPaT— Sanchar News (@sancharnewsIn) March 11, 2024
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सीमा हैदर पाकिस्तान से अवैध रूप से आकर भारत में रह रही है। सीमा हैदर की पब्जी गेम के द्वारा ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा से दोस्ती हुई और फिर वह प्यार में बदल गई। इसके बाद सीमा हैदर अपने तीन बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल होते हुए अवैध रूप से भारत में आ गई और वह अब सचिन मीणा की पत्नी के रूप में रबूपुरा में रह रही है। सीमा सचिन मीणा ने भारत सरकार के द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम लागू करने पर खुशी जाहिर करते हुए कानून का समर्थन किया है। सीमा सचिन मीणा ने अपने परिवार के साथ एक वीडियो जारी की। जिसमें उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने नागरिकता कानून लागू कर दिया है जिसके लिए सिमा ने सरकार व प्रधानमंत्री मोदी को बहुत-बहुत बधाई दी। इसके साथ ही सीमा सचिन मीणा ने कहा कि इस कानून के लागू हो जाने से उन्हें नागरिकता मिलने में काफी आसानी होगी। इसके साथ ही सीमा सचिन मीणा ने नागरिकता कानून लागू होने के बाद मिठाई बाटकर खुशी जाहिर की और उन्होंने मोदी और योगी के जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
वही सीमा सचिन मीणा के वकील एपी सिंह ने भी नागरिकता संशोधन कानून लागू होने पर सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिलने में अब आसानी होगी। उन देशों में जो अल्पसंख्यक परेशान है उनको अब भारत की नागरिकता आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ ही मोदी की सरकार ने जो वादा किया था अब उसको पूरा कर दिया है।