नीट यूजी 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसी के साथ एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नतीजे उपलब्ध करा दिए हैं. नीट यूजी में तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने टॉप किया है. दोनों 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं. कुल 11,45,976 उम्मीदवारों ने परीक्षा में क्वालीफाई किया है. इनमें सबसे ज़्यादा उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के शामिल हैं.
वहीं यूपी से शुभम बंसल ने नीट यूजी में टॉप किया है. शुभम उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं. उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 16 हासिल की है. उनके 720 में से 715 अंक आए हैं. आइए जानते हैं उन्होंने परीक्षा के लिए तैयारी कैसे की.
ऐसे की तैयारी
रिपोर्ट के अनुसार शुभम ने 11वीं कक्षा से ही नीट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. वह स्कूल और कोचिंग के साथ-साथ प्रतिदिन खुद से भी 4 घंटे की पढ़ाई करते थे. उनके 10वीं, 12वीं में भी अच्छे मार्क्स आए हैं. जहां 10वीं में उन्होंने 96 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं. वहीं 12वीं में उनके 98.2 फीसदी अंक आए हैं.
करना चाहते थे इंजीनियरिंग
रिपोर्ट के अनुसार शुभम के पिता क्लीनिकल साइकेट्रिस्ट हैं. वहीं उनकी मां भी मनोवैज्ञानिक हैं. रिपोर्ट में शुभम के हवाले से बताया गया है कि उन्हें पहले इंजीनियरिंग करनी थी, लेकिन कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखने के बाद उन्होंने मेडिकल में करियर बनाने का फ़ैसला किया. उन्होंने NCERT किताबों पर ही फ़ोकस रखा और छात्रों को भी यही किताब पढ़ने की सलाह दी है.