यूपी के जनपद नोएडा के थाना ईकोटेक प्रथम व स्वाट गौतमबुद्धनगर की संयुक्त टीम की सिंहराज भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य से हुई मुठभेड हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि घायल बदमाश के दो साथी फायर हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला
थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस व स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर द्वारा की जा रही चैकिंग के दौरान पुलिस की सिंहराज भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य से मुठभेड हो गई। जिसमें सिंहराज भाटी गैंग का एक सदस्य को घायल हो गया जबकि दो अभियुक्तगण पुलिस पार्टी पर फायर करते हुये फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सिंहराज भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है जो इस गैंग के लिए अवैध वसूली व लोगो में भय व्याप्त करने का काम भी करता है।
भय फैलाने के लिए की थी ताबड़तोड़ फायरिग
पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई को ग्राम इमलियाका में सुनील नागर निवासी इमलियाका थाना इकोटेक प्रथम गौतम बुद्ध नगर के घर पर घायल बदमाश ने अपने साथियो के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें दो व्यक्ति बाल बाल बच गये थे। इस संबंध में थाना ईकोटेक प्रथम में मुकदमा दर्ज कराया गया था। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी गुई थी। पुलिस ने बताया कि वांछित अभियुक्त अपने साथियो के साथ मिलकर क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाने के लिये 18 अगस्त को ग्राम सिरसा में फायरिंग व मारपीट की गई थी जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया था। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दो दिन पूर्व दिल्ली में भी स्क्रेप के काम में वर्चस्व को लेकर अपने साथियो के साथ मिलकर औखला थाना क्षेत्र दिल्ली में भी फायरिंग की बात प्रकाश में आयी है। अभियुक्त के विरूद्ध हत्या व हत्या का प्रयास जैसे आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। और पूर्व से ही 25000 रुपये का पुरुष्कार घोषित है।
कौन है पकड़े गया बदमाश
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश अनिल पुत्र महेन्द्र उर्फ मिन्दर निवासी ग्राम इमलियाका थाना ईकोटेक प्रथम जनपद गौतमबुद्धनगर है।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस और एक कार बरामद की गई है।