बरेली: यूपी के बरेली से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां से छुट्टा सांड के हमले से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। सांड ने बुजुर्ग को कई बार पटका, फिर सींग से कई बार हमला किया। जिससे बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया और बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सांड की भी मौत हो गई है।
थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर में सांड का उत्पाद लंबे समय से था। बुधवार की सुबह सेंट्रल स्टेट कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय करना शंकर पांडे टहलने निकले थे। वह गन्ना मील में केन मैनेजर के पद से रिटायर्ड हुए थे। वह टहलते हुए वापस अपने घर जा रहे थे। घर से कुछ ही दूरी पर अचानक उन पर सांड ने हमला कर दिया। हमले से वह जमीन पर गिर गए। हिंसक हो चुका सांड उन पर सींगों से लगातार हमला कर पटकता रहा। पेट में सींग घुसने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सांड यहीं नहीं रुका वह उनके मृत शरीर को भी पटकता रहा।
काफी देर तक बुजुर्ग का शव वहीं पर पड़ा रहा। वहीं, काफी देर से घर नहीं लौटने पर उनका बेटा अक्षय उन्हें देखने के लिए घर से बाहर निकला। उसने पिता को लहुलुहान हालत में देखा और उन्हें निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर इलाके के सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए तो छुट्टा सांड के हमले के फुटेज सामने आए जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना के बाद लोगों में आवार जानवरों के प्रति आक्रोश बढ़ गया। मौके पर नगर निगमकर्मी सांड को पकड़ने के लिए पहुंचे। उन्होंने सांड को पकड़ने के लिए उसके गले में रस्सा डाला। रस्सा का खिचावं अधिक होने से उसकी गला दबने से मौत हो गई।