उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. सपा ने ददरौल विधानसभा से अवधेश कुमार वर्मा, गैंसड़ी से राकेश यादव और द्वद्धी से विजय सिंह गोंड को टिकट दिया है. यूपी की जिन चार साटों पर उपचुनाव में होना है उसमें से केवल एक सीट पर सपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी बाकी तीन सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत हुई थी.
यूपी की चार विधानसभा सीटें इस समय खाली हैं और उ नपर उपचुनाव होना है. जिसमें लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट, दुद्धी विधानसभा, ददरौली विधानसभा, गैसड़ी विधानसभा सीट शामिल हैं. सपा ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट को छोड़कर बाकी तीन सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. पार्टी बहुत जल्द ही लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर भी अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 22, 2024
जानें कब होगी इन सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग
ददरौल विधानसभा सीट पर 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग के दौरान वोट डाले जाएंगे
लखनऊ पूर्व सीट पर 20 मई को पांचवें चरण के दौरान वोट डाले जाएंगे
गैंसड़ी विधानसभा सीट पर छठवें चरण के दौरान 25 मई को वोटिंग होगी
दुद्धी विधानसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को अंतिम चरण के दौरान वोट डाले जाएंगे
क्यों होना है उपचुनाव
लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में उन्होंने सपा नेता अनुराग भदौरिया को हराया था. वहीं नवंबर 2023 में उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी, इसलिए इस सीट पर उपचुनाव होना है.
दुद्धी विधानसभा सीट पर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रामदुलार गोंड ने सपा नेता विजय सिंह गौड़ को हराया था. हालांकि बाद में कोर्ट ने रेप केस में उन्हें 25 साल की सजा सुनाई. जिसके बाद यह सीट खाली है और इस पर उपचुनाव होना है.
ददरौल विधानसभा सीट पर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह ने सपा के राजेश कुमार वर्मा को हराया था. जनवरी 2024 में राजेश कुमार के निधन के चलते यह भी सीट भी खाली थी और इसलिए इस सीट पर भी उपचुनाव होना है.
गैंसड़ी विधानसभा सीट पर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार शिव प्रताप यादव ने बीजेपी के शैलेष कुमार सिंह को हराया था. वहीं फिर जनवरी 2024 में सपा विधायक शिव प्रताप यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी और इस सीट पर भी उपचुनाव होना है.