प्रयागराज जिले की हंडिया विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हाकिम लाल बिंद को पिछले एक साल से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी जिससे आजिज आकर उन्होंने ऐसा करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. बिंद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जगत पटेल नाम का व्यक्ति पिछले एक साल से उन्हें फोन पर गालियां और जान से मारने की धमकी देता रहा है लेकिन जन प्रतिनिधि होने के नाते वह इस धमकी को इतने समय तक नजरअंदाज करते रहे.
उतरांव थाने में 19 अगस्त को दर्ज की गयी प्राथमिकी के मुताबिक, विधायक ने धमकी भरे फोन की रिकॉर्डिंग साक्ष्य के रूप में पुलिस को उपलब्ध कराई है. पुलिस ने जगत पटेल के खिलाफ भादंसं की धाराओं 504 और 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू की है. हाकिम लाल बिंद, हंडिया विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए. पुलिस से शिकायत करते हुए सपा विधायक ने पुलिस को आरोपी की कॉल रिकॉर्डिंग भी दी है. अपनी शिकायत में सपा विधायक ने बताया है कि पिछले एक साल से आरोपी जगत पटेल उन्हें गाली और जान से मारने की धमकी देता है.
सपा विधायक ने कहा कि इस आरोपी ने पिछले साल भी जान से मारने की धमकी दी थी, इसके साथ ही उसने कहा था कि यदि क्षेत्र में दिखाई दोगे तो तुम्हारी गाड़ियों को घेर कर तोड़फोड़ कर देंगे और तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी. हाकिम लाल बिंद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में बसपा के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए. इसके बाद उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती से नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी छोड़ी और फिर 2021 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये. इसके बाद वह दूसरी बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सपा के टिकट पर बीजपी गठबंधन उम्मीदवार प्रशांत सिंह उर्फ राहुल सिंह को हराकर दूसरी बार हंडिया विधानसभा से विधायक बने.