पूर्वी दिल्ली। मयूर विहार फेज-तीन में बुधवार रात कैब से साप्ताहिक बाजार में कई लोगों को रौंदने वाला नाबालिग निकला। कार सीखने के चक्कर में 17 वर्षीय नाबालिग से यह हादसा हुआ। जीवन में तीसरी बार वह कार चला रहा था। उसने नौ लोगों को रौंदा था। हादसे में सीता देवी नाम की युवती की मौत हो गई थी।
एक अन्य नाबालिग फरार
हादासे के वक्त आराेपित के साथ उसका 17 वर्षीय एक दोस्त भी था, जो मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला। वही कैब लेकर आया था। घायल तनुजा की शिकायत पर गाजीपुर थाना ने गैरा इरादतन हत्या समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है। आरोपित को पुलिस ने पकड़ा हुआ है।
पकड़े गए आरोपित से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कार चलाना उसकी चाहत थी। उसके परिवार में कार नहीं है। परिवार के सदस्य उसे वाहन नहीं चलाने देते थे। उसने बुधवार को पटपड़गंज क्षेत्र में रहने वाले एक दोस्त को फोन करके कार का इंतजाम करने को कहा था। उसके दोस्त ने अपने परिचित कैब चालक से कुछ देर के लिए कार ले ली।
भीड़ देखकर घबरा गया था नाबालिग
वह कार लेकर अपने दोस्त के पास पहुंचा, वहां से वह गाजीपुर चले गए। आरोपित ने अपने दोस्त से कार ले ली और खुद चलाने लगा। उसे कार चलाने का अनुभव नहीं था। वह कार लेकर मयूर विहार फेज-तीन स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के पास पहुंचा, वहां साप्ताहिक बाजार में भीड़ थी। भीड़ को देखकर वह घबरा गया और कार पर नियंत्रण खो बैठा।
वह लोगों को रौंदता हुआ एक ठेले से टकराया, लोगों ने पकड़ने की कोशिश की तो वह डर गया। उसने कार पीछे की और आगे की तरफ बाजार में दौड़ा दी। उसके सामने जो आया वह उन्हें रौंदता हुआ चला गया। करीब तीन सौ मीटर दूर जाकर गिरजाघर के पास भीड़ ने कार समेत चालक को पकड़ लिया था। उसी दौरान आरोपित का दोस्त कार से निकलकर भाग गया था।
सब्जी खरीदने गई थी महिला
बृहस्पतिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सीता के शव को स्वजन को सौंप दिया है। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश स्थित लखीमपुर खीरी की रहने वाली थी। परिवार में पिता मुन्ना लाल, मां गीता देवी, दो भाई और दो बहने हैं। फिलहाल वह गाजियाबाद स्थित खोड़ा कॉलोनी में अपने भाई कपिल के घर पर रह रही थी। वह नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी।
भाई राजू ने बताया कि सीता बुधवार रात को अपनी बहन शारदा देवी के साथ साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गई थी। उसी दौरान कार चालक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में शारदा बाल-बाल बच गईं। परिवार ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है और आरोपित पर बालिग की तरह केस चलाने की गुहार लगाई है। हादसे में घायल तनुजा, अन्नू कुमारी, मालती चौहान, मानसी, सरिता, दुर्जन सिंह, जमील, राज कुमार को देर रात प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी।
कार मालिक व जो व्यक्ति किराये पर कैब चला रहा था, उनके खिलाफ भी प्राथमिकी होगी। नाबालिग के स्वजन के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। पकड़े गए आरोपित के दोस्त की तलाश की जा रही है। मौज मस्ती के लिए कार चला रहा था। -अपूर्वा गुप्ता, जिला पुलिस उपायुक्त।