उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मंगलवार (2 अप्रैल) सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार डंपर में अनियंत्रित होकर एक ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
खबर के मुताबिक ये हादसा आज सुबह चित्रकूट में कर्वी कोतवाली क्षेत्र के अमानपुर में हुआ. जहां सम्राट होटल के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो में सवार लोग चित्रकूट दर्शन कर लौट रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया. इस टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
हादसे के बाद मची चीख पुकार
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, आसपास के लोग भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. जिसके बाद तत्काल घायलों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये सभी लोग कहां के रहने वाले थे और कहां जा रहे थे अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई हैं. पुलिस उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. डंपर को भी सीज कर दिया गया है.