ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में उन बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने सबसे तेज 9 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ऐसे में आइए जानते हैं सबसे तेज 9 हजार रन के आंकड़े को छूने वाले इन 5 खिलाड़ियों के बारे में।
कुमार संगाकारा हैं पहले स्थान पर
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9 हजार बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकार के नाम है। संगाकार ने 172वीं टेस्ट पारी में इस जादूई आंकड़े को छुआ था। इस तरह संगाकार अभी भी टेस्ट में तेज रन 9 हजार रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं।
सचिन और विराट से भी आगे निकले स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने यह उपलब्धि 174वीं पारी में हासिल की है। स्टीव स्मिथ का यह 99वां टेस्ट मैच है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है। वहीं विराट कोहली जैसे खिलाड़ी 109 टेस्ट खेलकर भी अब तक 9 हजारी नहीं बन सके हैं।
राहुल द्रविड़ हैं तीसरे स्थान पर
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टीम के मौजूद कोच राहुल द्रविड़ 9 हजार रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर के 176वीं पारी में यह कारनामा किया था।
ब्रायन लारा भी कर चुके हैं यह कमाल
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा अब अब 9 हजारी क्लब में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। लारा ने अपनी 177वीं 9 हजार रन पूरे कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
रिकी पोंटिंग हैं पांचवें स्थान पर
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हैं। रिकी पोंटिंग ने टेस्ट करियर की अपनी 177वीं में 9 हजार रन बनाने का कारनामा किया था।