यूपी में एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है. बाराबंकी के पास से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन पर कुछ अराजकतत्वों ने पथराव किया है. इस दौरान कई कोच के शीशे भी टूट गए. हालांकि, यात्रियों के घायल होने की सूचना नहीं है. एक महीने में यह चौथी बार है जब वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया है. बताया गया कि ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी.
यह है घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर रविवार को चौथी बार पत्थरबाजी हुई. बाराबंकी में सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास सुबह 9:25 बजे के आसपास अराजकतत्वों ने ट्रेन पर पत्थर चलाए. इससे कोच का शीशा टूट गया. ट्रेन सुबह 10:40 बजे लखनऊ पहुंची. रेलवे सुरक्षा बल की एस्कोर्ट टीम ने 11:40 पर कंट्रोल रूम को सूचना दी.
11 जुलाई को भी हुआ था पथराव
जानकारी के मुताबिक, कोच नंबर सी-2 के सीट नंबर 3 व 4 के पास वाली खिड़की का शीशा टूटा था. ट्रेन में लगे सीसी कैमरे की फुटेज के माध्यम से अराजकतत्वों की तलाश की जा रही है. एक महीने में चौथी बार पथराव हुआ है. इससे पहले 11 जुलाई को अयोध्या से आगे सोहावल और देवरा कोट के बीच लखनऊ जा रही वंदे भारत पर कुछ लोगों ने पत्थर चलाए थे.
पथराव की इतनी घटनाएं क्यों?
वहीं, 17 जुलाई को भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया था. तीन जुलाई को न्यू वाशिंग पिट से प्लेटफार्म नंबर दो पर आ रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया था. इसके बाद तीन अगस्त को गोरखपुर के जंक्शन के वाशिंग यार्ड में खड़ी वंदे भारत का शीशा टूट गया था. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वंदे भारत पर इतनी पथराव की घटनाएं क्यों हो रही हैं.