गोंडा में शनिवार को कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कटरा बाजार विधानसभा के बरबटपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक द्वारा मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमने देवीपाटन और फैजाबाद मंडल के मुसलमानों का इतिहास खोजा है. अगर मुसलमान ने कुएं में पानी पिया तो सभी पानी पीने वाले मुसलमान हो गए. भाइयों एक बार हम लोग बंटवारा झेल चुके है जो हिंदू मुस्लिम की बात करते हैं वो गलत हैं.
अटल जी के कारण मुसलमानों के चेहरे पर खुशी आई
उन्होंने कहा कि सभी सरकारों ने खुद को मुस्लिमों का हितैषी बताया लेकिन अटल जी के कारण मुसलमानों के चेहरे पर खुशी आई है. कार्यक्रम के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंच से नीचे उतरे और जा रहे थे इसी दौरान सेल्फी लेने को लेकर दो प्रधान समर्थकों में बवाल हो गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. साथ ही दोनों समर्थकों ने बीजेपी सांसद अवतार सिंह के काफिले पर भी पथराव किया. दोनों समर्थकों ने पथराव करते हुए कुर्सी फेंकी. मारपीट के बाद एक प्रधान के समर्थक दूसरे प्रधान के समर्थकों को दौड़ाया। फिलहाल बवाल और मारपीट की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में क्लीन चिट पाने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर पथराव, पत्थरबाजी के दौरान बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद…#WrestlingProtest |#BrijBhushanSharanSingh | pic.twitter.com/3izhCurooe
— Imran Bankwi (@imranbankwi) June 17, 2023
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है
मीडिया से बात करते हुए कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आप उत्तर प्रदेश की बात करिए उत्तर प्रदेश की जनता तय कर चुकी है कि पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. समीकरण यही है कि आप भी गए थे गांव में देखा नहीं क्या वहां पर कोई जातिवाद है. क्या वहां पर कोई बिरादरी वाद है क्या वहां पर कोई संप्रदायवाद है यहां पर केवल एक बात चल रही है मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है.
बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जुड़ रहा
वहीं मुस्लिम समाज कितने प्रतिशत आने वाला है इसपर कहा कि आप प्रतिशत मत पूछिए लेकिन इतना जान लीजिए बहुत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज भारतीय जनता पार्टी में जुड़ने जा रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि देखिए जब क्रिया होती है तब प्रतिक्रिया होती है इससे पहले भी गठबंधन हो चुके हैं नेताओं का गठबंधन होता है लेकिन जनता का गठबंधन नहीं होता जनता अपने विचार से जाती है और इस समय मोदी लहर चल रही है.
विपक्ष पर हमला बोला
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह मणिपुर के मुद्दे पर बोलने से मना करते हुए कहा कि मैं देश का इतना बड़ा नेता नहीं हूं कि मैं मणिपुर के मुद्दे पर बोलू. वहीं विपक्ष के एकजुट होने पर कहा कि विपक्ष पहले भी इकट्ठा हुआ था और विपक्ष हमेशा इकट्ठा होता है, लेकिन जनता मोदी जी के पक्ष में ही इकट्ठा होती है.