ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला जहां पर एक तेज रफ्तार कार गोल चक्कर के चबूतरे से टकरा गई। जिसमें कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक केरल का रहने वाला था और नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था।
दरअसल, मंगलवार सुबह तड़के एक तेज रफ्तार कार बीटा 2 थाना क्षेत्र के नवादा गोल चक्कर के चबूतरे को तोड़ते हुए पेड़ से टकराई। जिसमें सवार 24 वर्षीय युवक अक्षय प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अक्षय प्रसाद मूल रूप से केरल के अलेप्पी का रहने वाला था जो ग्रेटर नोएडा में एल्डेको ग्रीन मीडोज सोसायटी में रह रहा था और नोएडा में अमेठी यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बीटा 2 थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह नवादा गोल चक्कर के पास एक कार हादसा हो गया। जिसमें कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। युवक नोएडा अमेठी यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था और मूल रूप से केरल का रहने वाला था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं उनके परिजन मौके पर मौजूद है।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
मंगलवार की सुबह एल्डिको ग्रीन से डेल्टा की तरफ जाते समय नवादा गोल चक्कर पर युवक की कार शेवरलेट का एक्सीडेंट हो गया। कार गोल चक्कर के चबूतरे को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की गति काफी तेज थी कार का एयरबेग खुल गया उसके बाद भी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में कर रहा था छात्र पढ़ाई
ग्रेटर नोएडा के बीटा -2 थाना क्षेत्र के नवादा गोल चक्कर के पास हुए सड़क हादसे में अक्षय प्रसाद की मौत हो गई। अक्षय प्रसाद मूल रूप से केरल का रहने वाला था और नोएडा अमेठी यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार की सुबह तड़के वह कार से एल्डिको ग्रीन मिडोज से डेल्टा की तरफ जा रहा था तभी नवादा गोल चक्कर के पास उसकी कार गोल चक्कर के चबूतरे को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गयी।