बरेली पत्नी से परेशान एक युवक ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में युवक ने अपनी मौत के लिए पत्नी को जिम्मेदार बताया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।
पत्नी पर संदेह करता था युवक
बरेली के हाफिजगंज थाने के गांव इनायतपुर निवासी ब्रजनंदन (31 साल) नवाबगंज के मिशन स्कूल के पास स्थित अपने दूसरे घर की पहली मंजिल पर बने कमरे की छत से लगे पंखे से रस्सी बांधकर फंदा लगा लिया। युवक के घर वालों ने बताया कि ब्रजनंदन ने लगभग 4 वर्ष पूर्व रिश्तेदार महिला आशा से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद से वह दूसरे मकान में रह रहा था। उसे शक था की उसकी पत्नी किसी दूसरे युवक से बातचीत करती है। इसी के चलते उसका पत्नी से अक्सर झगड़ा होता।
पत्नी है मेरी मौत की जिम्मेदार
युवक ने अपने ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। उसकी पत्नी ने शव को फांसी पर लटके देखा और घर वालों को सूचना दी। तब मौके पर पहुंचे भाई प्रेम शंकर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस में घटनास्थल का निरीक्षण किया तब उसे बृजनंदन का लिखा एक सुसाइड नोट मिला। उसने पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि मेरी पत्नी किसी दूसरे से बात करती है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।