मुंबई: वर्ल्ड कप में भारत का सफर अब तक बेहतरीन रहा है। उसने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराया है और सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। आज भारत का मुकाबला श्रीलंका से है। यह मुकाबला उसी वानखेड़े पर खेला जाएगा जहां महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2 अप्रैल 2011 को श्रीलंका को हराकर 1983 के बाद पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। तब धोनी ने ही श्रीलंका के नुवान कुलसेकरा की गेंद पर विनिंग सिक्स लगाकर भारत को दूसरी बार वनडे फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।
अब 12 साल बाद क्या?
उस खिताबी मुकाबले के 12 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में जब ये दोनों टीमों टकराएंगी तो दोनों के सामने टारगेट साफ होगा। भारत अपनी जीत की लय बरकरार रख सेमीफाइनल की सीट पक्की करना चाहेगा। श्रीलंका को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा और वह भी बड़े अंतर से।
तब टीम इंडिया को किया था बाहर
वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका के बीच नौ मैच हुए हैं। दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। हेड टू हेड आंकड़े साफ तौर पर दर्शाते हैं कि श्रीलंकाई टीम भारत के लिए हर बार वर्ल्ड कप में मुश्किल चुनौती पेश करती है। भारतीय फैंस भले कैसे भूल सकते हैं 2007 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में मिली हार जिसके कारण भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी।
गिल से बड़ी पारी की आस
युवा ओपनर शुभमन गिल का बल्ला शांत रहना चिंता का सबब है। डेंगू के कारण वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों से बाहर रहे उन्होंने उसके बाद चार मैचों में 26 के एवरेज से केवल 104 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 53 रन रहा जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में बनाया। अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे गिल वैसा खेल नहीं दिखा सके हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं और जिसके बूते वह आईसीसी की वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग्स में नंबर 1 तक पहुंचे थे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका: पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डीसिल्वा, दुष्मंथा चामीरा, महीष तीक्षणा, कासुन राजीता, दिलशान मदुशंका