ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चालान काटने को लेकर यह विवाद हुआ था। जिसके बाद ऑटो चालक और उसके आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन लोगों ने पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। इस दौरान किसी व्यक्ति के द्वारा इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया गया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
सूरजपुर थाना क्षेत्र के घंटा गोल चक्कर पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के द्वारा चेकिंग की जा रही थी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताया गया कि इसी दौरान एक ऑटो चालक को चेकिंग के लिए रोका जा रहा था लेकिन उसने अपने ऑटो को तेजी से दौड़ा दिया और दौड़कर बराबर वाले गांव की तरफ ले गया लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगातार उसका पीछा करता रहा। आगे जाकर उसे पकड़ लिया और उसका चालान कर दिया।
इस बात से ऑटो चालक और उसके आसपास के लोग आग बबूला हो गए और उन लोगों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी को घेर लिया। उसके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। वहां पर मौजूद एक महिला ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी की वर्दी को भी पकड़ लिया और उसके साथ वह अभद्रता करने लगी। काफी देर तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। आधा दर्जन से ज्यादा लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घेरे रहे।
वहीं ऑटो चालक वीडियो में कह रहा है कि वह अपने ऑटो की सर्विस करा रहा था लेकिन वहां पर उसका चालान काट दिया गया। जबकि पुलिसकर्मी का कहना था कि मेन रोड से ऑटो चालक ने पुलिस को देखकर अपने ऑटो को दौड़ा दिया और उसका पीछा किया गया। बताया यह भी जा रहा है कि ऑटो को तेजी से भगाने के चक्कर में ऑटो भी पलट गया।
काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा और वहां पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान किसी व्यक्ति द्वारा इस पूरे प्रकरण का वीडियो बना लिया गया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। यह वीडियो वायरल होने के बाद सूरजपुर थाना पुलिस भी हरकत में आ गई और वह वीडियो की जांच में जुट गई।
जांच करने पर पता चला कि यह वीडियो सूरजपुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर का है जो कि घंटा गोल चक्कर से थोड़ी दूरी पर पड़ता है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। वीडियो में दिख रहे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इन सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।