शाहजहांपुर में तैनात दरोगा के बेटे का शव रविवार को मिनी बाईपास पर जीएन सिटी कॉलोनी के पास नाली से बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि नशे में युवक नाली में डूब गया, जिस कारण उसकी मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
मिनीबाईपास पर जीएन सिटी कॉलोनी वाली रोड पर रविवार शाम करीब चार बजे कुछ राहगीरों ने नाली में एक युवक का शव पड़ा देखा। सूचना पर पहुंचे डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने कर्मचारी नगर चौकी को सूचना दी। शव पड़े होने की सूचना मिलते ही इज्जतनगर इंस्पेक्टर, चौकी पुलिस, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। शव को नाली से बाहर निकाला गया। तलाशी के दौरान युवक की पैंट की जेब से एक आधार कार्ड मिला। इससे शव की शिनाख्त हो सकी। शव 22 वर्षीय अमन का था। वह रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पास रहता था। युवक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले। उसकी पैंट घुटने तक उतरी हुई थी। छानबीन के दौरान पुलिस कर्मियों को पता चला कि शव दरोगा के बेटे का है।
इज्जतनगर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि अमन शाहजहांपुर जिले में तैनात दरोगा सुनील का पुत्र है। दरोगा की दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी साथ रहती है। जबकि दूसरी पत्नी यहां रहती है। अमन उनका ही बेटा है। दरोगा का दूसरी पत्नी के यहां कम ही आना-जाना है। घटना की जानकारी दरोगा को दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि अमन नशे का आदि था। जिस नाली में उसका शव मिला है वह तीन-चार फीट चौड़ी व काफी गहरी है। आशंका जताई जा रही है कि नशे में वह लघुशंका करने बैठा और नाली में गिर पड़ा। इसके बाद उठ नहीं सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।