सिरौली। गर्मी से बचने को घर के सामने चारपाई पर बैठी एक पांच माह की गर्भवती महिला को दबंगों ने इतना पीटा कि मौके पर ही उसका गर्भपात हो गया। दर्द से कराहती हुई महिला मृत बच्चे को थैले में लेकर थाने पहुंची। दबंगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और न ही महिला को उपचार के लिए भेजा है।
रविवार को थाना सिरौली के गांव गुरगांव की महिला रामसखी करीब पांच माह की गर्भवती थी। रविवार को गर्मी अधिक थी, बिजली भी नहीं थी, तभी महिला घर के सामने चारपाई डालकर बैठ गई। इसी दौरान मोहल्ले के दबंग बाइक से आए और रास्ते में चारपाई डालकर बैठने पर गाली-गलौज करते हुए महिला को लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। दबंग महिला को पीटते रहे महिला बचाने को चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसे नहीं बचाया। पिटाई से महिला का मौके पर ही गर्भपात हो गया। महिला दर्द से कराहती हुई पांच माह के मृत बच्चे को लेकर अपने पति के साथ थाने पहुंची और दबंगों पर रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी। दो घंटे तक पुलिस महिला टहलाती रही, लेकिन रिपोर्ट लिखना तो दूर तहरीर भी नहीं ली। तीन घंटे बाद महिला को उपचार के लिए भेजा।
दरोगा ने दी दम्पत्ति को धमकी
गर्भपात होने के बाद दर्द से चिल्लाती महिला पति के साथ थाने पहुंची तो दरोगा ने महिला की रिपोर्ट लिखने के बजाय दम्पत्ति को फैसला करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। पति सतीश ने बताया कि दरोगा फैसला न करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
सिरौली इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि महिला ने किसी डॉक्टर से दवा ली थी, तहरीर मिली है। पिटाई का आरोप लगाया है। महिला को मेडिकल को भेज दिया है। जांच की जा रही है, साक्ष्य के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।