श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मेनचेस्टर में खेला जा रहा है. श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 236 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. उसकी शुरुआत बेहद खराब हुई थी. हालांकि धनंजया डी सिल्वा ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम की लाज बचा ली. धनंजया ने अर्धशतक जड़ा. मिलान रतनायके ने भी अर्धशतक लगाया. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने घातक गेंदबाजी की. इन दोनों ने 3-3 विकेट लिए.
श्रीलंका के लिए निशान मदुशंका और करुणारत्ने ओपनिंग करने पहुंचे. इस दौरान करुणारत्ने महज 2 रन बनाकर आउट हुए. जबकि मदुशंका 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कुसल मेंडिस ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज कुछ खास नहीं कर सके. वे जीरो पर ही आउट हो गए. चंडीमल 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह कमिंडु मेंडिस 25 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए.
धनंजया डी सिल्वा और मिलान ने अहम पारियां खेलीं. डी सिल्वा ने 84 गेंदों में 74 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके लगाए. जबकि मिलान ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की पारी खेली. उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. प्रबत जयसूर्या ने 10 रनों का योगदान दिया. विश्वा फर्नांडो 13 रन बनाकर आउट हुए.
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 11 ओवरों में महज 32 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने 3 मेडन ओवर भी निकाले. गस एटिंकसन ने 16 ओवरों में 48 रन देकर 2 विकेट लिए. शोएब बशीर ने 23 ओवरों में 55 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 मेडन ओवर भी निकाले. मार्क वुड ने 8 ओवरों में 31 रन देकर 1 विकेट लिया. मैथ्यू पॉट्स को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. उन्होंने 9 ओवरों में 48 रन दिए. रूट ने 7 ओवरों में 18 रन देकर 2 मेडन निकाले.
बता दें कि श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीजका पहला मैच मेनचेस्टर में खेला जा रहा है. वहीं दूसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. तीसरा मुकाबला केनिंगटन ओवल में आयोजित होगा.