मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) जिले में एक दर्दनाक घटना हुई है। जहां सुहागरात के अगले ही दिन दूल्हे की मौत हो गई। दुल्हे की मौत से घर में मातम छा गया और दुल्हन बेसुध हो गई। पलक झपकते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। वहीं, जब दुल्हन को होश आया तो वह एक ही बात पूछ रही थी कि ‘इसमें मेरी क्या गलती थी, ऐसा मेरे साथ क्यों हुआ’।
जानकारी के मुताबिक घटना जिले के करहल थाना क्षेत्र के नगला कंस गांव की है। जहां के निवासी जनवेद के बेटे सोनू (21) की शादी 11 मई को किशनी थाना क्षेत्र के नगला सदा सौज गांव निवासी आरती के साथ तय हुई थी। तय मुहूर्त के मुताबिक सोनू का पूरा परिवार बारात लेकर किशनी के हनुमानगढ़ी स्थित मैरिज होम में पहुंचा और धूमधाम से शादी हुई। इसके बाद 12 मई को वह पत्नी को विदा कराकर घर आ गया। वहीं, नवेली बहू के घर में आने से खुशियों का माहौल था और रिश्तेदारों का घर पर तांता लगा हुआ था। सब मिलकर शादी की खुशियां मना रहे थे कि इसी बीच एक अनहोनी हो गई और एक झटके में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
दरअसल शनिवारी की देर शाम सोनू इन्वर्टर का तार लगा रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। वहीं, अपने पति को जमीन पर गिरा देख पत्नी ने शोर मचाया शुरू कर दिया। बहू की चिल्लाने की अवाज सुनकर पूरा परिवार दौड़ा आया और आनन-फानन में सोनू को मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सोनू की मौत की खबर सुनते ही पूरा परिवार सन्न रह गया और पत्नी बेसुध हो गई। पलक झपकते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई।