यूपी के मिर्जापुर में एक हत्यारोपी के ‘भौकाल’ की खूब चर्चा हो रही है। एक साल पहले मुकेश हत्याकांड के इस आरोपी का नाम है मन्नी यादव। मन्नी यादव जमानत पर जेल से छूटा तो गाड़ी में हूटर बजाते हुए काफिले की शक्ल में सड़कों पर निकला और ‘शेर आया’ के नारों के बीच अपने घर पहुंचा। इसका वीडियो वायरल हो गया। हालांकि ‘लाइव हिन्दुस्तान’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने वीडियो की जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है।
मन्नी यादव एक जुलाई को जेल से छूटा था। आरोप है कि जेल से निकलते ही मन्नी यादव जिस गाड़ी पर सवार हुआ उसमें हूटर लगा था। हूटर बजाते हुए गाड़ियों के काफिले के साथ वह अपने घर पहुंचा। इस बीच उसके साथियों ने ‘शेर आया…शेर आया..’ के नारे लगाए और आतिशबाजी भी की।
पूरी घटना एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो का पता चलते ही पुलिस ने मन्नी यादव के खिलाफ केस दर्ज लिया। यही नहीं उसकी उस गाड़ी को सीज भी कर दिया जिस पर हूटर लगा था।
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के विसुंदरपुर के मन्नी यादव ने 20 जून 2022 को कटरा कोतवाली इलाके के दुर्गा बाजार में मुकेश मिश्रा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। वह वाराणसी की जेल ममें बंद था। 23 जून को उसे कोर्ट से जमानत मिल गई। कागजी औपचारिकताओं में कुछ समय लगा। एक जुलाई को उसे वाराणसी जेल से रिहा कर दिया गया।
मन्नी जेल से रिहा होने को यह सूचना उसके साथियों को मिली तो वे गाड़ियों के काफिले के साथ उसे रिसीव करने पहुंचे। मन्नी, बाहर निकलते ही हूटर लगी गाड़ी में बैठ गया। इसके बाद साथी हूटर बजी गाड़ी में नारे लगाते हुए उसे लेकर घर पहुंचे। घर पहुंचने के बाद मन्नी के साथियों ने आतिशबाजी भी की।