बेंगलुरु. बेंगलुरु पुलिस ने 15-16 जुलाई की मध्यरात्रि को पेरिस से बेंगलुरु के लिए उड़ान (Paris to Bengaluru Flight) भरने वाले एक हवाई जहाज का इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश करने के आरोप में अमेरिका के एक 29 वर्षीय डेटा इंजीनियर को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी के मूल निवासी वेंकट मोहित पथिपति (Venkat Mohit Pathipati) के रूप में हुई. उसको 16 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. वेंकट मोहित एक प्रतिष्ठित अमेरिकी किराना कंपनी में डेटा इंजीनियर के रूप में काम करते हैं. वह बेंगलुरु शहर के पूर्वी हिस्से नागवारा में रहने वाली अपनी चाची से मिलने के लिए बेंगलुरु वापस जा रहे थे.
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बारे में एयर फ्रांस के एक कर्मचारी ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport- KIA) पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने वेंकट मोहित के खिलाफ एयरक्राफ्ट रूल्स-1937 (Aircraft Rules-1937) और आईपीसी 336 (दूसरों के जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने वाला अधिनियम) के तहत एफआईआर दर्ज की. बाद में मोहित को थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया. मोहित के मुताबिक उन्होंने एक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से बिजनेस एनालिटिक्स एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम में मास्टर्स किया था और फिर एक अमेरिकी कंपनी में नौकरी करने लगे.
यह पूछे जाने पर कि किस कारण से उन्होंने इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश की? इसके बारे में मोहित ने पुलिस को बताया कि ‘मैं सिर्फ दरवाजे को खोलने और बंद करने की जांच कर रहा था.’ सूत्रों के मुताबिक मोहित की हरकत से अन्य यात्री सकते में आ गए. बेंगलुरु में विमान के एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद एयर क्रू ने पुलिस को सूचना दी और उनसे मोहित को हिरासत में लेने का अनुरोध किया. शिकायत दर्ज कराने और एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.