उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक पुलिस कॉन्स्टेबल पर एक दुकानदार के साथ गाली-गलौज करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल अपनी वर्दी के रौब में दुकानदार से फ्री में मटन मांग रहा था. दुकानदार ने जब इससे इनकार कर दिया, तो कॉन्स्टेबल बहस करने लगा. दुकानदार को गालियां दीं.
क्या-क्या हुआ था?
आजतक के संतोष सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 19 जनवरी की है. बस्ती के रोडवेज बस अड्डे स्थित एक मटन की दुकान पर हंगामा हुआ. शहर कोतवाली में तैनात सिपाही अमित सिंह जब इस मटन की दुकान पर पहुंचे, तब वहां काफी भीड़ थी. दुकान के अंदर जाकर अमित सिंह ने दुकानदार से कथित तौर पर फ्री में मटन मांगा. आरोप है कि दुकानदार ने जब फ्री में मटन देने से मना कर दिया, तो सिपाही अमित सिंह ने गाली-गलौज शुरू कर दी.
दोनों के बीच बहस होने लगी और दुकान में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया. इसी बीच किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो में दो पुलिस वाले दिख रहे हैं. हालांकि, वर्दी पहना सिर्फ एक शख्स बहस करता दिख रहा है. ये शख्स दुकानदार को हड़काता दिख रहा है. वहीं दुकानदार अपनी सफाई में कह रहा है कि उसने तो कुछ कहा ही नहीं.
SP ने लाइन हाजिर किया
वीडियो जब सोशल मीडिया पर सामने आया, तो इलाके में इसकी चर्चा होने लगी. जब ये घटना बस्ती के SP गोपाल कृष्ण चौधरी के संज्ञान में आई, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई की. आरोपी सिपाही अमित सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया. बस्ती के DSP विनय चौहान ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाही का जो वीडियो वायरल हुआ है, उस संदर्भ में एक्शन लिया गया है. जांच के बाद सिपाही का ट्रांसफर पुलिस लाइन में कर दिया गया है.