संचार न्यूज़। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां पर एक कैंटर को सामने से विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक वाहन ने जोरदार टक्कर मारी। जिसमें कैंटर के चालक और परिचालक घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व राहगीरों की मदद से घायल चालक और परिचालक को गाड़ी से बाहर निकालकर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल के लिए भेजा है।
दरअसल, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर मथुरा से गाजियाबाद जा रहे कैंटर को विपरीत दिशा (रॉन्ग साइड) से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। यह हादसा दादरी थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हुआ। जिसके बाद कैंटर सवार चालक मथुरा निवासी श्रीपाल और परिचालक मथुरा निवासी रघुनाथ गाड़ी के अंदर फस गई और हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए। वही विपरीत दिशा से आने वाला अज्ञात ट्रक टक्कर मारकर हादसे के बाद फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंची जिसके बाद वहां से गुजर रहे एक अन्य ट्रक को रुकवा कर टूह करने के बाद चालक और परिचालक को काफी मशक्कत के बाद कैंटर से बाहर निकाला। इसमें परिचालक की हालत ज्यादा खराब थी दोनों को एंबुलेंस की मदद से दादरी के स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेज दिया गया है।
ट्रक चालक अब्दुल कादिर ने बताया कि वह दादरी की तरफ से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बील अकबरपुर प्लाजा से चढ़े थे तभी कुछ दूर चलने पर एक कैंटर का एक्सीडेंट हुआ देखा जहां पर पुलिस भी खड़ी हुई थी। पुलिस ने रोककर उनसे कैंटर में फंसे ड्राइवर और कंडक्टर को बाहर निकालने के लिए कहा जिसके बाद उन्होंने अपने ट्रक से टूह करके कैंटर के केबिन में फंसे ड्राइवर और कंडक्टर को गंभीर हालत में बाहर निकाला। उसके बाद एंबुलेंस के द्वारा उन्हें अस्पताल के लिए भेज दिया गया है।
अब्दुल कादिर ने बताया कि कैंटर में ड्राइवर और कंडक्टर दोनों फंसे हुए थे उन्होंने बताया कि सामने से एक विपरीत दिशा से एक ट्रक आ रहा था जिसने उनको जोरदार टक्कर मारी और टक्कर मारने के बाद वह ट्रक को वापिस घुमा कर फिर वहां से लेकर फरार हो गया। वही मौके पर मौजूद पुलिस का कहना है कि केन्टर सवार दोनों चालक और परिचालक को एंबुलेंस की मदद से दादरी के सीएससी भेज दिया गया है वही अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।