ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव जुनेदपुर में खेलकूद का मैदान, बारात घर, निशुल्क आधुनिक लाइब्रेरी एवं क्रांतिकारी शहीद दरियाव सिंह नागर के नाम से स्मारक बनवाने की मांग को लेकर सामाजिक संगठन करप्शन फ्री इंडिया संगठन का प्रतिनिधिमंडल संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान के नेतृत्व में अपर मुख्य कार्यपालक अमनदीप डुली से मिला और अपनी मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गांव जुनेदपुर के पूर्वजों ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हीं में से एक शहीद दरियाव सिंह नागर थे जिन्होंने अंग्रेजी हकूमत को हिला कर रख दिया था। क्रांतिकारी दरियाव सिंह नागर के गांव में निशुल्क आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण एवं गांव के बच्चों को खेलने हेतु गांव में खेल का मैदान बनाया जाए ताकि बच्चे विभिन्न खेलों का अभ्यास गांव में बेहतर तरीके से कर सकें।
जबकि गांव जुनेदपुर के कई पहलवान प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन कर चुके हैं। प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने कहा कि गांव में निशुल्क आधुनिक पुस्तकालय एवं खेलकूद के मैदान का निर्माण व शहीद दरियाव सिंह नागर स्मारक का कार्य करने की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अमनदीप डुली को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूण, प्रदेश महासचिव मा. दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, राकेश नागर, कुलबीर भाटी, हरीश भाटी, श्री चंद भाटी, रिंकू बैसला, अंकित भाटी, कपिल चपराना आदि लोग मौजूद रहे।