गजरौला। थाने में क्षेत्र के गांव चौहड़पुर माफी निवासी 25 वर्षीय युवक सुमित चौहान ने ब्लेड से खुद की गर्दन काट ली। वह लहूलुहान हो गया। घटना को देख पुलिसकर्मी दौड़ पड़े। तुरंत उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर हालत गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया। युवक के पिता मेडिकल स्टोर चलाते हैं, जबकि भाई मेरठ के निजी अस्पताल में कर्मचारी है। सुमित भी नर्स का काम करता था, लेकिन वह छह महीने पूर्व गांव आ गया था।
बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे बूंदाबांदी हो रही थी। थाने के पुलिसकर्मी अपने कार्य में व्यस्त थे। अधिकांश पुलिसकर्मी कांवड़ियों के लिए सुरक्षा में तैनात थे। इसी दौरान 25 वर्षीय युवक सुमित चौहान थाने में दाखिल हुआ। पुलिस ने बताया कि उसने अपनी जेब से ब्लेड निकाला और अपनी गर्दन पर वार कर लिया। युवक को पुलिसकर्मियों ने खुद की गर्दन काटते देखा तो तुरंत उसकी तरफ दौड़ पड़े। उधर गर्दन कट जाने के कारण वह लूहलुहान होकर जमीन पर गिर गया। तुरंत पुलिसकर्मी उसे इलाज के लिए लेकर दौड़े। सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर युवक की हालत नाजुक होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना पाकर सीओ अरुण कुमार सिंह थाने में पहुंचे और पुलिस से घटना की जानकारी ली। सीओ ने बताया कि युवक द्वारा खुद की गर्दन काटने का मामला सामने आया है। युवक के परिजनों का कहना है कि वह मेरठ में नर्स का काम करता था, लेकिन छह महीने पूर्व गांव आ गया और उसके बाद कुछ नहीं करता था। वह खतरे से बाहर है।