दोनों छात्राए 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 99.4% अंकों के साथ पहले स्थान पर रही काबिल
गौतम बुध नगर। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गया। इस बार भी सीबीएसई के बोर्ड की बारहवीं कक्षा के परिणामो में छात्राओं ने ही बाजी मारी। जिसमें गौतम बुध नगर की दो छात्राओं ने जिले सबसे ज्यादा अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। दोनों छात्राओं ने 99.4% अंक प्राप्त की है।
दरअसल, गौतम बुध नगर में सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में जिले में दो छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिनमें ग्रेटर नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा तनुश्री खंडेलवाल ने 99.4% अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही नोएडा सेक्टर 22 समर विला स्कूल की छात्रा स्मृति कौर ने भी सीबीएसई बोर्ड की 12वी की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंको के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
बारहवीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेटर नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कला वर्ग में मेधावी छात्रा तनुश्री खंडेलवाल ने 99.4% अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि तनु श्री ने पढ़ाई का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापको को दिया है कठिन लगन और मेहनत के कारण तनुश्री ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है जिसके बाद तनुश्री व उसका पूरा परिवार काफी खुश है।
वही नोएडा के सेक्टर 22 समर विला स्कूल की पढ़ने वाली छात्रा स्मृति कौर ने भी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। स्मृति कौर ने बताया कि वह इसका श्रेय अपने अध्यापकों को देना चाहती हैं उन्होंने बताया कि अध्यापकों ने कक्षा में पढ़ाते समय सब ही डाउट क्लियर कराएं और कड़ी मेहनत और लगन से बच्चों को पढ़ाया जिसके कारण आज वह जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर पाई है। आगे उन्होंने बताया कि पूरे दिन में पढ़ने के लिए कोई घंटे नियमित नहीं किए थे स्कूल में पढ़ाई करने के बाद जब भी वह घर पर पढ़ती थी तो मन लगाकर पढ़ती थी।
स्मृति कौर ने बताया कि वह साइकोलॉजी ऑनर्स करना चाहती हैं। स्मृति कौर ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई में छूट देनी चाहिए इसके साथ ही जो मन को अच्छा लगे उसमें बच्चों को पढ़ाई करनी चाहिए आगे उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने उनको बहुत सपोर्ट किया है।