उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि चोरों ने पॉश इलाके इंदिरापुरम में एक घड़ी शोरूम से करोड़ों रुपये की कीमती घड़ियों की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. उन्होंने शोरूम के बाहर लगे शटर को तोड़ दिया और शोरूम में घुस गए. इसके बाद चोर कीमती घड़ियां चुराकर फरार हो गए. चोरी की पूरी वारदात घड़ी शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अहिंसा खंड-2 इलाके की है. यहां स्थित साईं क्रिएशन नामक घड़ी के शोरूम में चोरों ने करोड़ों रुपये की घड़ियों पर हाथ साफ कर दिया. शनिवार देर रात चोर गिरोह ने इस शोरूम को निशाना बनाया. रविवार सुबह शोरूम खुलने से पहले शोरूम मालिक ने अपने फोन पर सीसीटीवी कैमरा देखा तो उसके होश उड़ गए.
घड़ियों की कीमत 2 करोड़ से 3 करोड़ रुपये के बीच
शोरूम के काउंटर खाली थे और डिस्प्ले में रखी करोड़ों रुपये की घड़ियां गायब थीं. इस पूरे मामले में शोरूम मैनेजर मुकुंद शर्मा ने बताया कि चोरी की हुई घड़ियों की कीमत 2 करोड़ से 3 करोड़ रुपये के बीच है. चोरी हुई सभी घड़ियां महंगी और मशहूर ब्रांड की है. उन्होंने मामले में पुलिस को सूचना दे दी है, जिसके बाद पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है.
मामले में ACP ने कही ये बात
इंदिरापुरम के एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह इंदिरापुरम थाने में एक शिकायत मिली थी, जिसके अनुसार कनावनी चौकी क्षेत्र में स्थित साईं क्रिएशन्स (जो कि घड़ियों का शोरूम है) में अज्ञात चोरों ने शोरूम का शटर तोड़कर घड़ियां चोरी कर लीं. सूचना पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली गई और घटना के खुलासे के लिए कुल 3 टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही इस घटना का अनावरण कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.