साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ( Anrich Nortje) भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं. नॉर्खिया को वर्ल्ड कप (World Cup 2o23) के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम (South Africa Squad) में रखा गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में पांच मैचों की सीरीज में वे एक मैच ही खेल सके. वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और इसका पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्खिया (Anrich Nortje) को कमर में चोट है और उनका वर्ल्ड कप से बाहर होना साउथ अफ्रीका के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है. 29 साल के तेज गेंदबाज विश्व कप के लिए समय पर चोट से नहीं उबर पाए हैं और इसलिए अब दक्षिण अफ्रीकी टीम प्रबंधन को अपनी टीम को फिर से सिलेक्ट करने के लिए मजबूर होना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले नॉर्खिया साउथ अफ्रीका के लिए लिमिडेट ओवर फॉर्मेट में शानदार गेंदबाज के रूप में उभरे हैं. उन्होंने अपनी स्पीड और विकेट निकालने की काबिलियत से खासा प्रभावित किया है. नॉर्खिया ने साउथ अफ्रीका के लिए 22 वनडे मैचों में 27.27 की एवरेज से 36 विकेट लिए हैं. चोट के कारण वह पिछले वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे.
वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डिकॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंदा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी और रासी वान डेर डुसेन.