संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस ने एक ऐसे साईबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो भारत में
भारत में रहकर भारतीय नागरिकों का डाटा कंबोडिया देश में भेजते थे और वहां से फिर उनके साथ साइबर ठगी करते थे। एक चीनी, एक नेपाली के साथ एक भारतीय को गिरफ्तार किया है। विदेशी नागरिक बिना पासपोर्ट के भारत आया हुआ था। इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में फर्जी सिम कार्ड, पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और कई देशों की विदेशी करेंसी भी बरामद की है।
साइबर ठगी करने वाले गैंग का थाना बिसरख पुलिस ने किया पर्दाफाश।
विदेशी नागरिक समेत कुल 03 अपराधी गिरफ्तार, 09 मोबाइल फोन, कुल 531 एक्टिवेट सिम, भारी मात्रा में विदेशी व भारतीय करेंसी, पासपोर्ट, डीएल, डेबिट कार्ड, क्रेड़िट कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद।बाइट- @DCPCentralNoida https://t.co/BIj77JstA6 pic.twitter.com/0etkQ8vTyK
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) March 4, 2024
दरअसल, पुलिस ने ऐसे शातिर साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो विदेश में बैठकर भारतीय नागरिकों के साथ साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते है। पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक भारतीय नागरिक, एक चीनी और एक नेपाली है। इस गिरोह के यह साइबर अपराधी भारत में अवैध तरीके से प्रवेश कर फिर भारतीय कंपनियों की मोबाइल की सिम लेते थे और फिर फर्जी आईडी पर पर सिम कार्ड को एक्टिवेट करते थे उसके बाद एसएमएस/ओटीपी अन्य सूचनाओं को फिजी ऐप (चाइनीस ऐप) के द्वारा व्हाट्सएप ऐप ओटीपी तथा अन्य कार्यों के लिए कंबोडिया देश में बैठे चीनी नागरिकों को भेजते थे। इसके बाद भारतीयों का डाटा हैक कर फिर उनके साथ साइबर फ्रॉड किया जाता था।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि साइबर ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनमें चीनी नागरिक सु यौमिंग (SU YOUMING) , नेपाल निवासी अनिल थापा और ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के कटहैरा निवासी अगस्तया भाटी है। इनके द्वारा भारत में मौजूद फेमस कंपनियों का पर्सनल डाटा हैक कर भारत में रहने वाले लोगों के नाम पर गलत तरीके से सिम प्राप्त करते थे और फिर उस पर व्हाट्सएप ऐप डाउनलोड कर चाइनीस ऐप से भेज कर इन एक्टिवेट सिम व्हाट्सएप ऐप का प्रयोग कर भोले भाले भारतीय नागरिकों के साथ ठगी करते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार पासपोर्ट, 531 सिम कार्ड फर्जी आईडी पर विभिन्न कंपनियों के, दो ड्राइविंग लाइसेंस, 9 मोबाइल फोन, 10 क्रेडिट कार्ड, दो डेबिट कार्ड, 12 अन्य कार्ड, दो आईडी कार्ड, 11435 नेपाली करेंसी, दो डॉलर, 5 दिराम, 5 युआन करेंसी चाइना, 2100 कम्बोडियन करेंसी, 94710 भारतीय रुपये, तीन चेक बुक, मोबाइल चार्जर व इयरफोन सहित एयर इंडिया के टिकट व अन्य समान में दस्तावेज पुलिस ने बरामद किये है। यह आरोपी भारतीयों के डाटा को कंबोडिया देश में बैठे चीनी नागरिकों को भेजे थे जिसके बाद वहां से भारत में मौजूद फेमस कंपनियों का पर्सनल डाटा हैक कर भारत में रहने वाले लोगों के साथ साइबर फ्रॉड कर ठगी करते थे। इस साइबर अपराध गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार चीनी नागरिक है।