संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के चिटहेरा मारपीट के मामले में पूछताछ करने गांव में गई पुलिस के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता की। धक्कामुक्की करते हुए ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी की नेम प्लेट और बेज जमीन पर गिर गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और पुलिस टीम के साथ बदसलूकी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, दादरी थाना क्षेत्र के चिटहेरा गांव में एक महिला ने मारपीट की शिकायत दादरी पुलिस से की थी। शिकायत के आधार पर मंगलवार शाम को वीआईईटी चौकी प्रभारी गांव में मामले की जांच करने पहुंचे जहां पर आरोपियों ने पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी करते हए धक्का मुक्की की और पुलिस की निजी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद सूचना पाकर जब वहां पर थाने की पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार हो गई। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान बताया कि मारपीट की शिकायत के बाद वीआईईटी चौकी प्रभारी मलूक सिंह मंगलवार की शाम चिटहेरा गांव में आरोपी अंतराम सिंह के घर मामले की जांच करने के लिए पहुंचे। जहां पर उनके परिवार जनों ने पुलिस के साथ बदसलूकी करते हुए धक्का मुक्के की जिसमें चौकी प्रभारी की नेम प्लेट और बेज जमीन पर गिर गए। आरोपियों ने चौकी प्रभारी की निजी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। चौकी प्रभारी ने वहां से निकलकर दादरी थाना प्रभारी को मामले की सूचना दी। जिसके बाद भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा लेकिन जब तक आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए दादरी पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और पुलिस पार्टी के साथ बदसलूकी की करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी ने बताया कि दादरी पुलिस ने चिटहेरा गांव निवासी जविंदर, विनय और नेतराम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है जिसके बाद उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।