संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 3 अगस्त से 6 अगस्त तक इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो (आई एच ई) के सातवे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 1000 से अधिक प्रदर्शन और 20000 से अधिक b2b बायर्स खरीददारों सहित शामिल होंगे। इस आयोजन में हॉस्पिटैलिटी उद्योग से जुड़े अन्य उद्योग प्रमुख भी हिस्सा ले रहे हैं।
दरअसल, इंडियन हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में लग्जरी होटल, रिसॉर्ट्स, होम स्टे, रेस्टोरेंट क्लाउड किचन भी इसी एक्सपो जुड़ा है। इस एक्सपो में इसके अतिरिक्त कैटरिंग एशिया, टेंट डेकोर एशिया और आयुर्योग एक्सपो का भी आयोजन होगा। इस एक्सपो के साथ चार प्रमुख आयोजन भी हो रहे हैं। यह सभी आयोजन एक ही छत के नीचे हॉस्पिटैलिटी उद्योग के समागम के तौर पर होंगे। जिससे इस क्षेत्र की बहुआयामी जरूरत के लिए एक समृद्ध समाधान प्रदान किया जा सके।
शनिवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रहे इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सपो का केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत तेजी से तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है और इसमें पर्यटन का क्षेत्र भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभा सकता है। इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो के सातवें संस्करण का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 6 अगस्त तक किया जाएगा।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आने वाले समय में पर्यटन के क्षेत्र में सबसे तेजी से भारत को और कैसे बढ़ाया जा सके इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं। इस क्षेत्र में राज्यों को मिलकर काम करना चाहिए वह यह तय करें कि किस तरह से पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा जाए। इस मौके पर इंडिया एक्सपोमार्ट के चेयरमैन डॉ राकेश कुमार ने कहा कि इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्स्पो नई साझेदारियां बनाने और विकास एवं सहयोग बढ़ाने का मौका है। ताकि हॉस्पिटैलिटी उद्योग वैश्विक मंच पर फलता फूलता रहे। उन्होंने कहा कि सातवे संस्करण में हमने वियतनाम के साथ एक साझेदारी देश के रूप में सहयोग किया है। आईएचई 2024 में वियतनामी प्रदर्शक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे और सेफ अपने देसी व्यंजनों पर मास्टर क्लास आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को फोकस स्टेट के रूप में शामिल किया गया है। इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश को प्रदर्शन के रूप में देखने और राज्यों के बारे में और जानने का मौका मिलेगा।