IAS अधिकारी और राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी की छोटी बहन IAS रिया डाबी ने शादी कर ली है। यह शादी बहुत ही गुपचुप तरीके से की गई है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने महाराष्ट्र कैडर के IPS मनीष कुमार से बीते अप्रैल में कोर्ट मैरिज कर ली थी। इस शादी के बाद मनीष कुमार को महराष्ट्र से राजस्थान कैडर भेजा गया है।
दोनों की शादी की पुष्टि गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन से हुई। मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए मनीष कुमार का ट्रांसफर राजस्थान कैडर में किया है। इसकी वजह राजस्थान में पदस्थ आईएएस अधिकारी रिया डाबी से उनकी शादी को बताया गया है।
बता दें, आईएएस अधिकारी रिया डाबी की बड़ी बहन टीना डाबी ने भी पिछले साल अप्रैल में शादी रचाई थी। उन्होंने 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे को अपना हमसफर बनाया था। यह टीना डाबी की दूसरी शादी थी, जबकि प्रदीप गवांडे की पहली शादी थी। बता दें, टीना डाबी की पहली शादी कश्मीर के आईएएस अधिकारी अतहर आमित उल शफी खान से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला ओर अगस्त, 2021 में दोनों के बीच तलाक हो गया था।
बड़ी बहन के नक्शे कदम पर छोटी
आईएएस अधिकारी रिया डाबी अपनी बड़ी बहन रिया डाबी को अपना आदर्श मानती हैं। टीना डाबी के आईएएस बनने के बाद टीना डाबी भी सिविल सेवा में आईं। बड़ी बहन ने नौकरशाह को अपना हमसफर बनाया, जिसके बाद छोटी ने भी एक नौकरशाह को अपना जीवनसाथी चुना।
UPSC में हासिल की थी 15वीं रैंक
बता दें, 2021 के संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के परीक्षा परिणाम में रिया डाबी ने ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल कर धमाल मचा दिया था। इससे पहले 2016 में उनकी बड़ी बहन टीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा में देश में टॉप किया था। दोनों बहनों को राजस्थान कैडर मिला है। वर्तमान में टीना डाबी जैसलमेर की जिलाधिकारी हैं तो रिया अलवर में एसीएम के रूप में तैनात हैं।