संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कर देखने को मिला जहां पर अज्ञात वाहन की टक्कर से इको वन में आठ लोग सवार थे जो दिल्ली से झारखंड जा रहे थे। जिनमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मृतकों के शवों का पुलिस ने पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से लगभग 25 किलोमीटर दूर रबूपुरा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां पर शुक्रवार देर रात एक बजे इको वैन में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण इको वेन अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमे आठ लोग सवार थे जिनमें से पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है जहां पर उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात लगभग 1:00 बजे नोएडा से जेवर की तरफ यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो पॉइंट से 25 किलोमीटर के समीप अज्ञात वाहन ने वैन ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के कारण इको वैन गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें आठ लोग सवार थे जिनमें से पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन बच्चे घायल हो गए हैं। जिनको उपचार के लिए जेवर के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि इको वेन में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जिन में साउथ दिल्ली के थाना कालिंदी कुंज क्षेत्र के मदनपुर खादर स्थित जेजे कॉलोनी निवासी उपेंद्र (38),उसका भाई विजेंद्र (36), बिजेंद्र की पत्नी कांति देवी (30), बिजेंद्र की बेटी कुव ज्योति (12) और सुरेश (45) की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि हादसे में उपेन्द्र का बेटा सूरज (16), बिजेंद्र का बेटा आयुष (8) और बिजेंद्र का बेटा आर्यन (10) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।