संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 1 में पिछले 15 दिनों से कई जगह पर सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। सीवर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी जगह-जगह इखट्टा हो गया है जिससे ज्यादा बदबू आ रही है वही डेंगू जैसी बीमारियां सेक्टर में पनप सही है। जिसकी शिकायत सेक्टर वासियों ने कई बार प्राधिकरण से की है लेकिन उसके बाद भी प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है।
दरअसल, सेक्टर बीटा वन में कई जगह सीवर का पानी ओवरफ्लो होने के कारण बाहर निकल रहा है और वह काफी जगह जमा हो गया है सीवर के इस गंदे पानी से बदबू आ रही है और इसमें पनप रहे मच्छरों से बीमारियों का दर लगातार बढ़ रहा है। सेक्टर वासियों ने कई बार प्राधिकरण से इस मामले में शिकायत की है लेकिन उसके बाद भी सीवर से ओवरफ्लो का पानी अभी भी लगातार निकल रहा है। वही परेशान सेक्टर वासियों ने सोमवार को – प्राधिकरण के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।
सेक्टर बीटा वन के निवासी हरेंद्र भाटी ने बताया कि बीटा वन में पिछले 15 दिनों से जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। सीवर ओवरफ्लो होने से बहुत ज्यादा बदबू आ रही है और इखट्टे हुए पानी मे डेंगू के मच्छरों के पनपने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। सेक्टर बीटा वन में सीवर ओवरफ्लो होने से बहुत से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते सेक्टर वासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीवर विभाग के खिलाफ सोमवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सेक्टर के लोग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को लगातार सीवर ओवरफ्लो की समस्या से अवगत कराया जा चुका है। उसके बावजूद भी सीवर ओवरफ्लो की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम व मैनेजर विनोद कुमार शर्मा से कई बार इस बारे में शिकायत की जा चुकी है उसके बाद भी प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही के चलते लगातार सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं और पूरे सेक्टर में गंदगी फैल रही है। जहां पर सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं उसके आसपास के घरों में बदबू के कारण बुरा हाल है लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। वही ओवरफ्लो होने से जो पानी इकट्ठा हो रहा है उससे सेक्टर में मच्छरों के द्वारा बीमारी फैलने का भी लगातार खतरा बढ़ रहा है। सेक्टर वासियों ने सख्त लहजे में प्राधिकरण के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि ओवरफ्लो की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करें अन्यथा सेक्टर के लोग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।